Manoharpur( Ajay Singh) : सिख समाज ने गुरु पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को शहिद अर्जुन देव जी की शहादत दिवस धूमधाम से मनाई गई. मनोहरपुर गुरु सभा सिख समाज के प्रमुख गुरविंदर सिंह भाटिया गेंदू की नेतृत्व में इस कार्यक्रम में स्थानीय सिख समाज के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान आयोजित शब्द कीर्तन पाठ के उपरांत लोगों के बीच ठंडाई शरबत, शीतल जल व चना का वितरण किया गया. साथ ही उनके जीवनी से सीख लेने एवं उनके मार्ग पर चलने का सभी ने संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी : गुवासाई में सास-बहू और पति सम्मेलन आयोजित