Search

मनोहरपुर: सिंगराय होनहागा समर्पित आंदोलनकारी नेता थे : जोबा मांझी

Manoharpur (Ajay Singh): लाईलोर स्थित शहीद स्थल पर गुरुवार को वीर शहीद सिंगराय होनहागा का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर राज्य की कबीना मंत्री जोबा मांझी उपस्थित थीं. उन्‍होंने  शहीद वेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर आयोजित सभा में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सिंगराय होनहागा पार्टी के समर्पित झारखंड आंदोलनकारी नेता थे. इन्हीं लोगों के बदौलत झारखंड राज्य बना. हम सभी उनके सपनों के झारखंड के निर्माण में मिल जुलकर काम करना है. इसे भी पढ़ें: सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-farmers-are-worried-about-how-much-profit-they-will-get-from-untimely-farming/">सरायकेला

: असमय किये गए खेती से कितना मिलेगा लाभ इसे लेकर चिंतित हैं किसान

मंत्री ने ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली

[caption id="attachment_399080" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/25aug1a.jpg"

alt="" width="600" height="220" /> उपस्थित लोगों को संबोधित करतीं जोबा मांझी.[/caption] इस मौके पर मंत्री श्रीमती मांझी ने ग्रामीणों से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की भी जानकारी ली. उन्होंने उन समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि वह मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिये गंभीर है. एक समय था जब लाईलोर गांव आना मुश्किल था. आज लाईलोर पंचायत का काफी विकास हुआ है. सड़क, पुल पुलिया, बिजली, शिक्षा एवं पेयजल हेतु समेत बुनियादी सुविधा बहाल हुई है. आगे भी विकास की गति में समाज के अंतिम लोगों तक भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी पहली प्राथमिकता है.

ग्राम पाहन ने आदिवासी परंपरानुसार पूजा अर्चना की

इसके पूर्व ग्राम पाहन द्वारा वीर शहीद सिंगराय के शहादत स्थल पर आदिवासी परंपरानुसार पूजा अर्चना कर श्रद्धांजलि दी गई. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं समेत स्थानीय लोगों ने भी शहीद सिंगराय होनहागा को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मानुएल बेक, अजहर अली, बंदना उरांव, दुबराज किंबो, सबन हेम्ब्रोम, चीत्तो राउत, बिनोद सिंह, चीकू रवानी, श्रवण यादव, रवी किंबो, श्रीष्ठी यादव, कर्मा उरांव, बिजय तिर्की, पाहनसुकरा किंबो, मो.उमर समेत झामुमो पार्टी के कार्यकर्ता समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-rising-gold-prices-slow-down-business-buyer-waits-for-the-price-to-drop/">धनबाद:

सोने के बढ़ते भाव ने मंदा किया धंधा, खरीदार को कीमत घटने का इंतजार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp