Manoharpur (Ajay Singh) : सर्पदंश का शिकार युवक मंगलवार देर शाम मृत सांप को लेकर खुद अस्पताल पहुंच गया. पीड़ित युवक मंगरा उरांव मनोहरपुर के पुरनापानी गांव के उरांव बस्ती का रहने वाला है. मंगरा के दाएं पैर में सांप ने काट लिया था, जिसके बाद उसने गुस्से में सांप को ही मार डाला. इसके उपरांत मंगरा मृत सांप को लेकर मनोहरपुर सीएचसी अस्पताल पहुंच गया. वहां चिकित्सकों के द्वारा एंटी स्नेक वेनम व दवा देकर उसे घर भेज दिया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-raghubar-das-discussed-expansion-of-rail-air-service-with-union-ministers/">जमशेदपुर
: रघुवर दास ने केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर रेल-हवाई सेवा के विस्तार पर की चर्चा [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : सर्पदंश का शिकार युवक हांथ में सांप लेकर पहुंचा अस्पताल

Leave a Comment