मनोहरपुर: पत्नी की हत्या के बाद बेटे को बताया और घर बंद कर हुआ फरार
Manoharpur : मनोहरपुर थाना के पुरनापानी गांव में बुधवार देर शाम पोरेस तिर्की उर्फ ढेलका ने अपनी पत्नी सोमवारी तिर्की (50) की पीट-पीटकर हत्या कर दी. गाटरमुंडी टोला में इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी गुरुवार सुबह शव को घर में बंद कर और दरवाजे पर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया. इसकी सूचना उसने अपने बड़े बेटे को दी. बेटे की सूचना पर डीएसपी दाउद किड़ो, पुलिस निरीक्षक फागु होरो व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ताला तोड़ कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. ग्रामीणों के अनुसार, दंपती के बीच अक्सर विवाद होता था और कल रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था.

Leave a Comment