Manoharpur (Ajay Singh) : संत
अगस्तिन दिवस पर रविवार को संत
अगस्तिन फुटबॉल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया
गया. प्रतियोगिता में संत
अगस्तिन एवं मोनिका स्कूल के बच्चों ने हिस्सा
लिया. इस अवसर पर मुख्य
अथिति के रूप में संत
अगस्तीन चर्च के
पेरिश पुरोहित
रेव्ह. दाऊद
टुटी व
विशिष्ठ अथिति मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद
कीड़ों उपस्थित
थे. इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-two-archers-from-west-singhbhum-selected-for-the-national-games-happy-in-the-training-center/">तांतनगर
: नेशनल गेम्स के लिए पश्चिमी सिंहभूम के दो तीरंदाज चयनित, प्रशिक्षण केन्द्र में खुशी विजेता खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण एवं मशाल प्रज्ज्वलित कर
किया. इसके पूर्व विद्यालय के बच्चों के द्वारा मार्चपास्ट एवं झंडे की सलामी दी
गई. इस अवसर पर मुख्य
अथिति एवं
विशिष्ठ अथिति के द्वारा आयोजित विभिन्न खेलकूद
प्रतियोगीता में विजेता
खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया
गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-nrbc-center-inaugurated-in-kumardungi-children-deprived-of-education-will-get-new-direction/">चाईबासा
: कुमारडुंगी में एनआरबीसी केंद्र का शुभारंभ, शिक्षा से वंचित बच्चों को मिलेगी नई दिशा कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष रंजित यादव, प्रखंड प्रमुख
गुरूवारी देवगम, मुखिया ज्योतिष ओड़ेया, उपमुखिया परितोष यादव,
एंजल कंडुलना, पूर्व
रेव्ह.मनोहर किम्बो, विद्यालय के अध्यक्ष दाऊद टुटी, सचिव अरुण कुमार नाग, प्राचार्य संजयडुँगडुँग, पूर्व प्राचार्य
लिल्यानी देमता, मेंशन टोपनो, मंगल मसीह खाखा,
इरुश खाखा समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्कूली बच्चे समेत काफी संख्या में दर्शकगण उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment