Manoharpur(Ajay singh) : नेता जी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय मनोहरपुर में कक्षा नौवीं का छात्र विषु जोंकों सोमवार को अपने क्लास में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा. इससे क्लास के छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई. विद्यालय के शिक्षक व छात्रों की मदद से छात्र को बेहोशी की हालात में उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहां स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में छात्र का इलाज चल रहा है. छात्र विषु जोंकों सरायकेला जोंकोंसाईं का रहने वाला है . छात्र विषु जोंकों मनोहरपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय के छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-crpf-jawan-injured-in-ied-blast-airlifted-to-ranchi/">चाईबासा
: IED विस्फोट में CRPF जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : क्लास में अचानक बेहोश हुआ छात्र

Leave a Comment