Search

मनोहरपुर : नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों ने कराया बाजार बंद

Manoharpur (Ajay Singh) शनिवार को छात्रों ने नियोजन नीति के खिलाफ मनोहरपुर बाजार बंद कराया. मौके पर छात्र नेता गोवर्धन ठाकुर ने कहा कि झारखंड में स्थानीय 60-40 नियोजन नीति के खिलाफ छात्र अपने हक के लिए शांतिपूर्ण ढंग से चरणबद्ध आंदोलन कर रहे है. छात्रों की मांगो को राज्य की हेमंत सरकार दमनकारी नीति से कुचलना चाहती है. सरकार के इस रवैये से सूबे के छात्रों में असंतोष व्याप्त है. वहीं छात्र भी अपने हक के लिए करो या मरो आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-injured-including-auto-driver-in-car-collision/">जमशेदपुर

: कार की टक्कर से ऑटो चालक समेत दो घायल

ये थे शामिल 

झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के सदस्य छोटेलाल उरांव, कॉलेज छात्र नेता मुन्ना नायक, सुनील लुगून विद्याधर महतो, जोलजश कुजूर, एस्राईल भेंगरा, सुमित गोप, जोनशन हेम्ब्रम, बुधराम बाड़ईक, त्रिलोचन सिंह समेत काफी संख्या में कॉलेज के छात्र मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-students-closed-markets-and-shops-demanding-cancellation-of-planning-policy/">चक्रधरपुर

: नियोजन नीति को रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों ने बाजार व दुकानें कराई बंद
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp