Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने बुधवार सुबह प्राचार्य व आचार्यों की अगुवाई में हिंदू नव वर्ष पर स्कूल से प्रभात फेरी निकाली. इस दौरान बच्चों ने हिंदू नव वर्ष को हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया. प्रभात फेरी के दौरान नारों के बीच लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी. प्रभात फेरी स्कूल परिसर से शुभारंभ की गई तथा पूरे नगर का भ्रमण के पश्चात पुनः स्कूल प्रांगण में आकर संम्पन हुई. इस दौरान प्राचार्य व आचार्यों संग स्कूल के विद्यार्थियों ने एक दूसरे को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं व बधाई दी. साथ ही हिंदू सनातनी परंपरा को सभी के साथ साझा किया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : कटहल पेड़ को लेकर हुई विवाद में 45 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
[wpse_comments_template]