Ganesh Kumar
Manoharpur : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड की चिरिया माइंस में सोमवार को मजदूरों की छंटनी के मुद्दे पर सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) प्रबंधन व यूनियन के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता बेनतीजा रही. बैठक में यूनियन के प्रतिनिधियों ने मजदूरों की छंटनी के आदेश का जमकर विरोध किया. यूनियन के नेताओं ने कहा मजदूरों की छंटनी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कई वर्षों से छंटनी के नाम पर मजदूरों का शोषण होता रहा है.एक समय था जब यहां हजारों की संख्या मजदूर काम करते थे. किसी न किसी बहाने छंटनी कर अब मजदूरों की संख्या सैकड़ों में रह गई है. सेल प्रबंधन व ठेका कंपनियां आपस में मिलकर बचे हुए कुछ मजदूरों को भी छांटने के प्रयास में लगी हैं, जिसे हरगिज नहीं होने दिया जाएगा.
झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के राम पांडे ने कहा कि मजदूरों की छंटनी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके लिए चाहे हमें जितनी भी लड़ाई लड़नी होगी, हम पीछे नहीं हटेंगे. सेल प्रबंधन व ठेका कंपनियां साइडिंग के जिस क्षतिग्रस्त पुल का बहाना बनाकर मजदूरों की छंटनी में लगी हैं, अब सरकार ने भी उस पुल के निर्माण के लिए एनओसी दे दिया है. इसके बावजूद अगर मजदूरों की छंटनी की जाती है, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.
बैठक में मौजूद सेल के जीएम रवि रंजन ने कहा कि इस मामले में उच्चाधिकारियों व ठेका प्रबंधन से वार्ता के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.करीब 45 मिनट तक चली वार्ता में अंततः कोई निष्कर्ष नहीं निकला. वार्ता मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment