Manoharpur,Ajay singh) : मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्पदंश से पीड़ित किशोर को बुधवार सुबह भर्ती कराया गया. स्थानीय चिकित्सकों के देख-रेख में पीड़ित का इलाज चल रहा हैं. 15 वर्षीय दीपकेश टोप्पो मनोहरपुर थाना अंर्तगत ग्राम पुरनापानी उरांव टोला का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार बालक को कल रात दो बजे सोने के दौरान एक चित्ती सांप ने उसके कान में डस लिया. किशोर को आज सुबह तीन बजे उपचार के लिए मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उसका उपचार चल रहा है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-woman-dies-of-snakebite/">किरीबुरू
: सर्पदंश से महिला की मौत [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : सर्पदंश से किशोर गंभीर, इलाजरत

Leave a Comment