Search

मनोहरपुर : धूमधाम से मनाया गया ठाकुर अनुकूलचंद्रजी का जन्मोत्सव

Manoharpur (Ajay Singh) : श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की शुभ 135वां जन्मोत्सव शुक्रवार को पुराना मनोहरपुर में धुमधाम से मनाया गया. उनके शिष्यों द्वारा आकर्षक झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. जन्मोत्सव स्थल के मंच पर भजन कीर्तन एवं प्रार्थना सभा का आयोजन के साथ प्रवचन का आयोजन किया गया. परम पूज्य रितिक अरुण प्रकाश पांडे की अगुवाई में व्यापी मनोज्ञ अनुषठान के माध्यम से स्थानीय एवं दुर दराज के अनेकों लोगों ने काफी आनंद उपभोग किया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-gratitude-rally-taken-out-under-the-leadership-of-zip-vice-president-distributed-laddus/">चांडिल

: जिप उपाध्यक्ष के नेतृत्व में निकाली गई आभार रैली, बांटे लड्डू
सभा में उपस्थित पूज्य रितिक अरुण प्रकाश पांडे के सानिध्य में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की अलौकिक बातें सुनकर सबका अंतर्मन भर गया. इस आयोजन में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में अनुयायियों ने आनंद बाजार में प्रसाद ग्रहण किया. वहीं दीक्षा कार्यक्रम के दौरान दर्जन से अधिक लोगों ने सदीक्षा ग्रहण की. कार्यक्रम के अंत में प्रार्थना सभा के उपरांत कीर्तनगान के द्वारा अनुषठान संपन्न हुआ. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp