alt="" width="600" height="254" /> धानापाली पुलिया.[/caption]
alt="" width="594" height="241" /> इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mobile-was-not-used-in-bank-of-india-robbery-case/">जमशेदपुर
: बैंक ऑफ इंडिया डकैती कांड में नहीं किया था मोबाइल का उपयोग
पुलिस प्रशासन ने पुलिया से आवागमन पर लगाई रोक
[caption id="attachment_394833" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="450" /> प्रशासन द्वारा बंद कराया गया पुलिया का रास्ता.[/caption] यदि पुलिया धंसती है तो इससे दोपहिया, चारपहिया व लोगों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगा. वहीं, इस मामले ने मनोहरपुर धानापाली व जरायकेला और आसपास के लोगों की चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर उस पुलिया से आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. विदित हो कि उक्त पुलिया पर भारी वाहनों को ले जाने पर रोक होने के बावजूद बेखौफ दिन-रात भारी लोड वाहनों का आना-जाना जारी है. इसे भी पढ़े : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-23-doctors-will-be-reinstated-on-contract-in-bgh-and-sru-walk-in-interview-will-be-held-on-3-september/">बोकारो
: बीजीएच और एसआरयू में अनुबंध पर बहाल होंगे 23 डॉक्टर, 3 सितंबर को होगा इंटरव्यू इसमें विभाग की भी कहीं न कहीं घोर लापरवाही है. इस पुलिया का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कार्यकाल के दौरान किया गया था. लेकिन इसका आज तक उद्घाटन नहीं हुआ है. चार साल पूर्व पुलिया का धंसे पिलर ने इसकी गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी थी. ठेकेदार पर विभाग द्वारा कोई कारवाई भी नहीं की गई थी. इसे भी पढ़े : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-there-are-many-cracks-in-the-housing-boards-conditions-for-taking-the-house-buyers-are-not-getting/">धनबाद:
हाउसिंग बोर्ड के मकान लेने की शर्तों में हैं कई दरार, नहीं मिल रहे खरीदार [wpse_comments_template]

Leave a Comment