: आयुक्त आवास के पास पेड़ की डाल गिरने से आवागमन रहा बाधित
मनोहरपुर : भाई-बहन के प्यार का प्रतिक रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार

Manoharpur (Ajay Singh) : रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में अभी से ही रौनक दिखाई देने लगी है. एक से बढ़कर एक आकर्षक राखियां दुकानों में सज गई है. बाजार में राखी खरीदने को चहल पहल बढ़ गई है. बहनें भी जहां अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने को लेकर काफी उत्सुक है, वहीं भाई भी इसे लेकर खासा उत्साहित है. जो बहनें किसी कारणवश अपने भाइयों के पास नहीं पहुंच पा रही है वे पोस्ट, कुरियर अथवा ऑनलाइन माध्यम से भाइयों को राखी भेज रही है. जिससे भाई-बहन के बीच अटूट बंधन, स्नेह और विश्वास के प्रतीक, रक्षा बंधन का उत्साह व आनंद और भी दोगुना हो गया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-traffic-remained-disrupted-due-to-falling-tree-branch-near-commissioners-residence/">चाईबासा
: आयुक्त आवास के पास पेड़ की डाल गिरने से आवागमन रहा बाधित
: आयुक्त आवास के पास पेड़ की डाल गिरने से आवागमन रहा बाधित
Leave a Comment