: गृहमंत्री के कार्यक्रम स्थल के पास लाठी धारी व 200 मीटर दूर तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान
मनोहरपुर : घर से भागी नाबालिग को ग्रामीणों व एस्पायर संस्था ने सकुशल घर पहुंचाया
Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती सारंडा के वनग्राम टिमरा की 16 वर्षीय किशोरी घर से भाग कर नया साल मनाने पड़ोस गांव लोड़ो गांव के लिमतूर टोला गई थी. वहां टोला के लोगों ने किशोरी का विवाह 22 वर्षीय युवक सुकराम जोंकों से आदिवासी परंपरानुसार करा दिया. जब इसकी जानकारी गुरुवारी के माता-पिता को मिली तो वे बहत नाराज हुए. अपनी बच्ची को घर वापस लाने के लिए माता-पिता अपने स्तर से काफी प्रयास किया, परन्तु वह असफल रहे. इस मामले को लेकर लोडों गांव में बैठक बुलाई गई. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-armed-soldiers-will-be-stationed-with-sticks-and-200-meters-away-near-the-venue-of-the-home-ministers-program-2/">चाईबासा
: गृहमंत्री के कार्यक्रम स्थल के पास लाठी धारी व 200 मीटर दूर तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान
: गृहमंत्री के कार्यक्रम स्थल के पास लाठी धारी व 200 मीटर दूर तैनात रहेंगे हथियारबंद जवान

Leave a Comment