Manoharpur(Ajay sing) : मनोहरपुर, जराईकेला मुख्य मार्ग पर मीनाबाजार और रबंगदा जंगल घाटी के बीच आयरन मेटल से बना सुरक्षा गार्डवॉल रेलिंग कई जगह खुलकर जमीन पर गिरा पड़ा हुआ है. चूंकी मेटल से बना यह गार्डवॉल की रेलिंग जिस स्टैंड के सहारे स्थापित है, वहां कई स्थान से मेटल पार्ट्स क्लैंप गायब हो गए है. सुनियोजित तरीके से उक्त गार्डवॉल की रेलिंग की चोरी होने की आशंका जताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर : 80-80 लाख में फ्लैट बेच बिल्डर अब पानी देने से कर रहा इंकार, लोग कर रहे आंदोलन
अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई
यदी समय रहते विभाग इस पर ठोस कार्रवाई नहीं करती है तो धीरे-धीरे सारा मेटल की रेलिंग एक दिन वहां से गायब हो जाएगा. जबकी पीडब्ल्यूडी विभाग का मनोहरपुर में ही डिवीजन ऑफिस है. बावजूद विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय मौन है. इस गंभीर मुद्दे पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर कई बार बात करने का प्रयास किया गया. किंतु इस विषय पर उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरू : आई फ्लू का कहर जारी, कई लोग हो रहे है ग्रसित
.