Search

मनोहरपुर : रेलवे की आर्थिक नाकेबंदी करेंगे, होगा विशाल आंदोलन-चक्का जाम- मधु कोड़ा

Manoharpur : यात्री ट्रेनों का चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर में परिचालन और ठहराव नहीं होता है तो रेलवे के खिलाफ आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह कांग्रेस नेता मधु कोड़ा ने कही. वे बुधवार को मनोहरपुर के हाजरा प्रांगण में आयोजित रेलयात्रा सेवा जनसुनवाई को लेकर आयोजित कांग्रेस पार्टी की बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि रेलवे ने पिछले कोरोना काल से बीमारी का हवाला देकर ट्रेनों का परिचालन ठप कर रखा है. चक्रधरपुर रेल मंडल ने इस वित्तीय वर्ष में करोड़ों का मुनाफा कमाया है. इसपर मनोहरपुर, गोइलकेरा, सोनुवा आदि क्षेत्रों में ट्रेनों को बंद करके रेलवे ग्रामीणों को एक प्रकार से प्रताड़ित करने का काम कर रही है. इस क्षेत्र के लोग उपेक्षा के शिकार हो गए हैं. यहां ट्रेन बंद होने से किसानों, मजदूरों को यातायात की समस्या हो रही है. साथ ही बाजार में व्यापार पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है. इससे आर्थिक संकट भी उत्पन्न हो गया है. इसे भी पढ़ें : वाणिज्यकर">https://lagatar.in/commercial-tax-department-record-increase-in-revenue-collection-19750-crores-against-the-target-of-18422-crores/">वाणिज्यकर

विभाग : राजस्व वसूली में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 18422 करोड़ के लक्ष्य की तुलना में आया 19,750 करोड़

जब तक ट्रेनों का ठहराव शुरू नहीं होगा जारी रहेगा आंदोलन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/Manoharpur-Madhu-koda-1-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> उन्होंने रेलवे को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक रेल प्रशासन चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों का परिचालन और ठहराव सामान्य रूप से सभी स्टेशनों पर नहीं करता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. इसके लिए सोनुआ, गोईलकेरा, जगन्नाथपुर, चाईबासा, खरसावां तथा टाटानगर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. इसके लिए चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में विशाल धरना दिया जाएगा. बावजूद रेल प्रशासन अगर ट्रेनों का परिचालन एवं ठहराव शुरू नहीं करता है तो अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम किया जाएगा. साथ ही आर्थिक नाकेबंदी कर कहीं से भी लोहा और पत्थर रेलवे को उठाने नहीं दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-block-level-twenty-point-meeting-organized-in-block-auditorium/">मनोहरपुर

: प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री की बैठक आयोजित

ट्रेनों का परिचालन व ठहराव का मुद्दा संसद, जोनल व रिजनल बैठक में उठा है

उन्होंने कहा कि सांसद गीता कोड़ा ने ट्रेनों के परिचालन एवं ठहराव को लेकर संसद, जोनल बैठक और रिजनल बैठक में भी आवाज उठाई है, लेकिन अभी तक कोई पहल रेलवे द्वारा नहीं की गई है. झारखंड में कोरोना का प्रभाव भी नहीं है. ऐसे में इस क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. बैठक में कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बु राय चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर पूर्ति, सन्नी लुगुन, जय प्रकाश महतो, अशोक सिंह, अरुण नाग, राजेश महतो, मनसा महतो, घनश्याम महतो, अशर्फी राय, कुलदीप कंडुलना आदि मौजूद थे. [wpdiscuz-feedback id="ypdaig4iuq" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp