Manoharpur(Ajay singh) : मोर्निंग स्टार क्रिकेट क्लब मनोहरपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पांच मई से किया जाएगा. यह जानकारी मुख्य आयोजनकर्त्ता किसन सिंह बुगी ने दी. उन्होने बताया कि क्रिकेट मैच का आयोजन ईश्वर पाठक पल्स टू हाईस्कुल मैदान में किया जाएगा.टूर्नामेंट में कुल 16 टीम हिस्सा लेगी. विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में नकद बीस हजार रुपया व ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार पंद्रह हजार और ट्राफी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : 60-40 आधारित नियोजन नीति के विरोध में 10 अप्रैल को झारखंड बंद का आह्वान