Search

मनोहरपुर : पुलिया पर तीन फुट पानी, दर्जनों गांव का संपर्क कटा

Manoharpur : पिछले तीन दिनों से मनोहरपुर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के कारण मनोहरपुर के कोयल और कोयना नदी उफान पर है. दूसरी ओर मनोहरपुर-घाघरा मुख्य सड़क मार्ग पर पुल के ऊपर से पानी बहने की वजह से उक्त सड़क मार्ग पर आवगमन ठप बंद हो गया है. इसके साथ ही रायडीह और ढीपा पंचायत के दर्जनों गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-sister-called-home-student-killed-before-arriving/121244/">चक्रधरपुर

: बहन को फोन कर घर बुलाया, पहुंचने के पहले छात्रा ने जान दे दी
कोयल नदी के उफान पर होने की वजह से नदी का पानी घाघरा जाने वाली सड़क स्थित पुल के ऊपर से बहने के कारण सड़क पानी में डूब गया है. इससे घाघरा समेत ढीपा व रायडीह पंचायत के कई गांवों के अलावा डिम्बुली पंचायत के तुमसाई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. पुलिया व सड़क पर तीन फुट से अधिक पानी बह रहा है. जमाव हो गया है. जरूरी कार्य के लिए लोग जान जोखिम में डाल कर सड़क पार कर प्रखंड मुख्यालय जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय चौक से जोजोगुटू तक भले ही सड़क का कार्य निर्माणाधीन है. पुलिया की जगह प्रशासन व सरकार को पुल का निर्माण कराना चाहिए. भारी बारिश की वजह से हर साल यह पुलिया और पुलिया सड़क पानी में डूब जाती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp