में पॉक्सो एक्ट व SC/ST एक्ट में 8744 केस हुए दर्ज, सिर्फ 6197 में ही हुआ चार्जशीट
घर का बजट बिगड़ा : मंजू देवी
alt="" width="600" height="400" /> मंजू देवी कहती हैं कि अचानक आई टमाटर व अन्य सब्जियों के मूल्यों में बढ़ोतरी से घर का बजट तो बिगड़ा ही है. साथ ही खाने की थाली से टमाटर गायब है, जिससे खाने का जायका भी चला गया है. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/preparation-to-shift-gangsters-lodged-in-jails-of-north-india-to-andaman-and-nicobar-jail/">उत्तर
भारत के जेलों में बंद गैंगस्टरों को अंडमान निकोबार जेल शिफ्ट करने की तैयारी, NIA ने गृह मंत्रालय से की चर्चा
आमचूर्ण व इमली का कर रहे इस्तेमाल : चांदनी
alt="" width="490" height="459" /> चांदनी हरलालका कहती हैं कि टमाटर के भाव में वृद्धि से सब्जियों में टमाटर की जगह आमचूर्ण व इमली का प्रयोग करना पड़ रहा है. इससे खाने में स्वाद का जायका पूरा किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-yoga-program-under-the-auspices-of-meghahatuburu-management/">किरीबुरु
: मेघाहातुबुरु प्रबंधन के तत्वावधान में योगाभ्यास कार्यक्रम शुरू
अन्य सब्जियों के दाम भी दोगुना : रीमा साह
alt="" width="382" height="400" /> रीमा साह कहती हैं कि टमाटर के दाम पांच गुना बढ़ने से आम उभोक्ता परेशान हैं. वहीं अन्य सब्जियों के भी दाम दोगुनी होने से घर का बजट बिगाड़ दिया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-municipal-corporation-has-identified-70-water-logged-areas/">आदित्यपुर
: नगर निगम ने जल जमाव वाले 70 क्षेत्र किये चिन्हित
कीमत बढ़ा और मुनाफा घटा : सूरज
alt="" width="600" height="400" /> सब्जी विक्रेता सूरज कहते हैं कि टमाटर के भाव में वृद्धि से हम सभी सब्जी विक्रेता भी परेशान हैं. पहले टमाटर मंडियों से मंगाने में कम पैसे की पूंजी से काम चल जाता था. अब आसमान छूते भाव से पूंजी की लागत भी बढ़ गई है और मुनाफा भी घट गया है. इससे सब्जी क्रेता भी टमाटर खरीदने से कतरा रहे हैं. हम लोगों का धंधा भी चौपट हो गया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment