Search

मनोहरपुर : रायकेरा में दो दिवसीय ब्राह्मणी माता पूजा महायज्ञ संपन्न

Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर अवस्थित रायकेरा में दो दिवसीय ब्राह्मणी माता का वार्षिक समारोह रविवार को संपन्न हुआ. माता का हर वर्ष सितंबर महीने के नवमी एवं एकादशी तिथि पर यह आयोजन धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर ब्राह्मणी माता समिति के द्वारा ब्राह्मणी माता का जलाभिषेक, पूजा एवं महायज्ञ के अलावा विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. माता के दर्शनार्थ एवं पूजा अर्चना के लिए सुदूरवर्ती एवं दूर दराज से श्रद्धालु शामिल हुए. सभी ने माता की पूजा अर्चना कर अपने परिवार की सुख शांति व समृद्धि की कामना की. वहीं पूजा आयोजन में शामिल श्रद्धालुओं के बीच समिति द्वारा भंडारे में महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया. इसे भी पढ़ें : न">https://lagatar.in/neither-the-opposition-demanded-nor-the-governor-gave-instructions-so-why-spend-lakhs-on-this-session-raghuvar/">न

विपक्ष ने मांग की, ना राज्यपाल ने निर्देश दिया, तो विस सत्र पर लाखों का खर्च क्यों : रघुवर

पाषाण रूपी ब्राह्मणी माता अपने भक्तों का कर रही कल्याण

[caption id="attachment_410212" align="aligncenter" width="1024"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Manoharpur-Pashan-1.jpg"

alt="" width="1024" height="768" /> ब्राह्मणी माता की पूजा करते श्रद्धालु.[/caption] मान्यतानुसार त्रेता युग 325 वर्ष पूर्व ब्राह्मण परिवार की एक कुंवारी कन्या अपने सात भाइयों के साथ इस पावन स्थान पर रहती थी. कन्या हर दिन की भांति अपनी कुटिया में खाना पका रही थी. उनके सातों भाई जंगल में शिकार करने गए थे. उसी समय कुटिया के समीप से एक ऋषि गुजर रहे थे. ऋषि ने देखा कि कुटिया में अकेली कन्या खाना बना रही है. कन्या को वस्त्रविहीन अवस्था में देख ऋषि के मन में पाप आ गया और कन्या को कुटिया में अकेली पाकर उसके संग दुराचार करने लगा. कन्या असहाय होकर चीख पुकार करने लगी एवं ऋषि से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगी. तभी कन्या के सात भाइयों ने यह हश्र देखकर ऋषि के ऊपर अस्त्र से वार कर दिया. अस्त्र का प्रहार ऋषि को लगने के वजाय बहन को लग गई. इससे वह मूर्छित होकर गिर गई. ऋषि ने कुपित होकर सातों भाइयों समेत कन्या को पाषाण बन जाने का श्राप दे दिया. इससे उस ऋषि के श्राप से पाषाण रूपी सातों भाइयों समेत बहन आज भी यहां अवस्थित हैं और कन्या ब्राह्मणी माता के रूप में अपने भक्तों का कल्याण करती आ रही हैं. भक्तों की यहां मन्नत पूरी होने पर हर वर्ष माता की भक्ति में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-people-took-out-public-anger-rally-in-bagbera-in-protest-against-ankitas-murder/">जमशेदपुर

: अंकिता हत्याकांड के विरोध में बागबेड़ा में लोगों ने निकाली जनाक्रोश रैली

ब्राह्मणी माता के दर्शन के लिए कैसे पहुंचे

मनोहरपुर रांची मार्ग अवस्थित रायकेरा टोला किसानसाई पहाड़ी जंगल के शिखर पर अवस्थित ब्राह्मणी माता का पावन स्थान है, जो मनोहरपुर रेलवे स्टेशन से महज सात किलोमीटर की दूरी पर है. ट्रेन से आने पर स्टेशन के समीप वाहनों का साधन है. यदि आप सड़क मार्ग से आते है तो वहां आप किसी भी वाहन आसानी से पहुंच सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp