Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड में कुड़ूख सरना समाज द्वारा जेठ जतरा पर्व धूमधाम से मनाया गया. वहीं मनोहरपुर प्रखंड के ग्राम कुम्हारमुंडा में दो दिवसीय जेठ जतरा का शुभारंभ पड़हा राजा अध्यक्ष तिला तिर्की के नेतृत्व में विधिवत सरना झंडा स्थापित कर किया गया. इसके साथ ही सरना प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 12 पड़हा समिति के लोग अपनी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. जेठ जतरा के पहले दिन शुक्रवार को जहां सरना झंडा स्थापित करने के बाद सरना प्रार्थना सभा आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : चाईबासा शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए कनेक्शन देने का काम जोरों पर
रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन
वहीं, दूसरे दिन शनिवार को खोड़हा दल के द्वारा पारंपरिक गीत-नृत्य सह जतरा का आयोजन किया गया. रात्रि में समाज के युवक व युवतियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती दी जाएगी. इसकी जानकारी कुड़ूख सरना आयोजन समिति के द्वारा दी गई. इस मौके पर बारह पड़हा कुम्हार मुण्डा पड़हा राजा अध्यक्ष तिला तिर्की, सचिव पतरास कुजूर, रविंद्र तिर्की, सलाहकार सनिका तिर्की, सुकरा मिंज, एनेम तिर्की, श्याम तिर्की, बुधराम तिर्की, विजय तिग्गा आदि सैकड़ो की संख्या में कुड़ूख सरना उरांव समाज के लोग मौजूद थे.
Leave a Reply