Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर प्रखंड के चिड़िया में कृषि एवं बागवानी की गुणवत्तापूर्ण एवं अच्छी पैदावार की जानकारी दी गई. सोमवार को स्थानीय किसानों को जैविक खाद के प्रति जागरूक किया गया. उन्हें रासायनिक खाद के बदले जैविक खाद का प्रयोग करने की जानकारी दी गई. इसे भी पढ़ें : चंदवा">https://lagatar.in/canopy-trying-to-hide-the-flaws-in-the-construction-by-sprinkling-dust-on-the-road/">चंदवा
: सड़क पर डस्ट छिड़क कर निर्माण में खामियों को छिपाने की कोशिश स्थानीय किसान अमर सिंह सिद्धू ने किसान भाइयों को बताया कि रासायनिक खाद से कृषि भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण होती जा रही है. रासायनिक खाद से उपजे फसलों के उपयोग से सेहत पर भी गंभीर असर पड़ता है. इसलिए उन्होंने कृषि व बागवानी के कार्यों में रासायनिक खाद के बदले जैविक के उपयोग पर जोर दिया. [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : कृषि व बागवानी के लिए जैविक का उपयोग करें : अमर सिंह सिद्धू

Leave a Comment