माह पहले बनी कंपनी के हाथ बिक गयी सबसे बड़ी हेलिकॉप्टर सेवा कंपनी पवनहंस
सब्जियां लेकर राउरकेला जा रही थी पिकअप
alt="" width="300" height="200" /> प्राप्त जानकारी के अनुसार पिकअप (JH05CT0633) प. बंगाल से पटल व अन्य सब्जियां लाद कर ओडिसा के राउरकेला जा रही थी. इसी दौरान चिरिया-मनोहरपुर मुख्य मार्ग स्थित टिमरा के समीप खड़ी एलपी ट्रक (OD14J0892) के पिछले हिस्से में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का केबिन एलपी ट्रक के पिछले हिस्से में पूरी तरह धंस गया. घटना में गाड़ी मालिक रमेश बंसुरिया की मौके पर मौत हो गई. गाड़ी का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शव केबिन में फंस गया. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी जोरदार थी कि जैसे कोई बम फट गया हो. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस ने गाड़ी के केबिन को गैस कटर से काट कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. इसे भी पढ़ें: टाटानगर">https://lagatar.in/tatanagar-railway-is-inviting-road-accident-of-overbridge/">टाटानगर
स्टेशन, ओवरब्रिज की सड़क टूटी, कई जगह से निकली रॉड दुर्घटना को दे रही आमंत्रण [wpse_comments_template]

Leave a Comment