Search

मनोहरपुर : मड़ई पूजा कर ग्रामीणों ने सुख-समृद्धि और अच्छी फसल की कामना की

Manoharpur (Ganesh Kumar) :  पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत दोदारी गांव में पारंपरिक विधि-विधान मड़ई पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम देवता की आराधना कर क्षेत्र में सुख-समृद्धि और अच्छी फसल की कामना की.

मुख्य पुजारी जितेंद्र चांपिया ने अपने सहयोगियों के साथ ग्राम देवता की पूजा-अर्चना कराई. इस पूजा में गांव के सभी टोले के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. पुजारी ने बताया कि मड़ई पूजा गांव की समृद्धि, शांति और कृषि कार्यों में सफलता के लिए की जाती है. परंपरा के अनुसार, इस पूजा के बाद ही किसान खेती-बाड़ी की शुरुआत करते हैं. दोदारी गांव में यह पूजा पिछले डेढ़ सौ वर्षों से होती आ रही है.हर साल वर्षा ऋतु के पूर्व यह अनुष्ठान संपन्न कराया जाता है.


इस मौके सहायक पुजारी देवरी बुधराम चाम्पिया, संजय सिद्दू, डिम्बा सिद्दू, मोटाय सिद्दू, जेना चाम्पिया, मुण्डा मनबोध चाम्पिया, गोमा चाम्पिया, मंगल कुम्हार, सिकंदर चाम्पिया, सुभाष दास, मनबोध हुरद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp