: विद्या मंदिर में डॉ. भीमराव अंबेडकर व महावीर जयंती समारोह आयोजित
क्या है मामला
[caption id="attachment_289572" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="300" /> जंगल से बाहर निकलते अतिक्रमणकारी.[/caption] जानकारी के अनुसार बीते 8 अप्रैल को वन विभाग को सूचना मिली कि मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा अंतर्गत कोलबोंगा के समीप ससंगदा जंगल में विभिन्न गांवों से सैकड़ों लोग जंगल में अवैध कब्जा जमाने की नीयत से घुस आए हैं तथा जंगल काट कर वहां अवैध गांव बसाने की तैयारी कर रहे हैं. सूचना के बाद विभाग ने अन्य कर्मियों को भेज कर इसकी पुष्टि की. पूरी पुष्टि होने के बाद उच्च अधिकारियों को सूचना देकर गुरुवार को रेंजर विजय कुमार, डीएसपी दाऊद कीड़ो, जराइकेला सीआरपीएफ समादेष्टा वेणु बाबू सुन्नपू, जराइकेला थाना प्रभारी आशीष भारद्वाज, एसआई संजय पांडे, एसआई ब्रजेश कुमार समेत प्रखंड प्रशासन दल बल सहित गुरुवार सुबह छह बजे ससंगदा पहुंचे.
अवैध कटाई में शामिल हैं विभिन्न प्रखंड व गांवों के लोग
[caption id="attachment_289574" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="300" /> जंगल से बाहर निकलते अतिक्रमणकारी.[/caption] वहां अवैध रूप से जंगल काट रहे लगभग 50 से 60 लोग रंगे हाथ पकड़े गए. रेंजर विजय कुमार ने बताया कि कोयना प्रक्षेत्र के अंकुवा कंपार्टमेंट संख्या 48 में ससंगदा जंगल मे अवैध रूप से जंगल कटाई की जा रही थी. पूछताछ में पता चला कि अवैध जंगल कटाई में शामिल लोग आपस में दोस्त, रिश्तेदार व परिचय वाले हैं. अवैध कटाई में शामिल लोगों में कुछ नंदपुर, हाकागुई, आंनदपुर के ओमड़ा, लुआ सुकरा, हारता, गुदड़ी, गोइलकेरा, बानो, हाटिंगहोड़े गांव के हैं. सभी लोग आपसी बैठक कर ससंगदा में जंगल काट कर गांव बसाने वाले थे. हालांकि किसी ने भी मामले के मास्टरमाइंड का नाम नहीं बताया.
दो वर्ष पहले भी जंगल काटते हुए पकड़े गए थे
ज्ञात हो कि यह दूसरी बार है जब विभाग व पुलिस ने ग्रामीणों को अवैध रूप से जंगल काट कर गांव बसाने की कोशिश में पकड़ा है. इससे पहले वर्ष 2019-20 में भी ग्रामीणों को ससंगदा में जंगल काटते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था. उस समय भी बिना कार्रवाई के समझा कर चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया था.रेंजर ने कहा होगी कार्रवाई
रेंजर विजय कुमार ने बताया कि अंकुवा कंपार्टमेंट 48 में कई लोगों को अवैध रूप से जंगल काटते हुए पकड़ा गया है. सभी को चेतावनी देकर खदेड़ा गया है. हालांकि इस पर मामला भी दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लगभग 10 हेक्टेयर जमीन में छोटे पेड़ व झाड़ी काटे गए हैं.ग्रामीण जागरूक हों: डीएसपी
मामले को लेकर डीएसपी दाऊद कीड़ो ने कहा कि सभी ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है. वहीं वन विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण किसी के बहकावे में नहीं आएं और जागरूक रहें. इसे भी पढ़ें: बिहार">https://lagatar.in/bihar-encounter-with-sand-mafia-in-bihta-12-jcbs-seized-32-criminals-caught/">बिहार: बिहटा में बालू माफिया के साथ मुठभेड़,12 जेसीबी जब्त, 32 अपराधी पकड़ाये [wpse_comments_template]

Leave a Comment