Search

मनोहरपुर: जब खुद गिरे बीडीओ और लोकपाल  तब कहा ग्राम सभा कर होगा पुल का निर्माण

Manoharpur: मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली पंचायत में मनरेगा योजनाओं की जांच करने के दौरान चाईबासा लोकपाल अरुणाभा कर व मनोहरपुर बीडीओ हरी उराँव लकड़ी के बने पुल से अनियंत्रित होकर लगभग 10 फुट नीचे गड्ढे में गिर गए. घटना से लोकपाल व बीडीओ दोनों घायल हो गए. बाद में घटना स्थल पर मौजूद प्रखंड कर्मियों द्वारा दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनो को छुट्टी दे दी गई है. लोकपाल अरुणाभा कर व बीडीओ हरि उरांव दोनों को पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/%e0%a4%9c%e0%a4%ae%e0%a4%b6%e0%a5%87%e0%a4%a6%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%a6%e0%a4%ae%e0%a4%be-%e0%a4%94%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%95%e0%a4%9a%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87/">जमशेदपुर

: कदमा और साकची में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेंगे 2 नए आश्रय गृह

जारिका टोला में जाने के दौरान हुआ हादसा

घटना को लेकर बीडीओ हरी उरांव ने बताया कि योजनाओं की जांच हेतु शनिवार को लोकपाल अरुनाभा कर के साथ डिमबुली पंचायत गए थे. इस दौरान जारिका टोला के पास नाला पर बने वर्षों पुरानी लकड़ी पुलिया पार करने के दौरान नीचे गिर गए. बीडीओ ने कहा कि जल्द ही ग्राम सभा कर जारिका टोला में पुलिया निर्माण हेतु कार्रवाई की जाएगी.

जांच में नहीं मिली कोई त्रुटि

लोकपाल मनरेगा योजनाओं की शिकायत मिलने से शनिवार को लोकपाल द्वारा मनोहरपुर के डिम्बुली पंचायत में मनरेगा योजनों की जांच की गई. जांच में योजनाओं को सही पाया गया. लोकपाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान लाभुकों ने बताया कि वे योजनाओं से संतुष्ट हैं. लोकपाल अरूनाभा कर ने लंबे समय से योजनाएं लंबित होने के कारण कनीय अभियंता मंगल सिंह सवैया और रोजगार सेवक अवधेश यादव को पारदर्शिता के साथ योजनाओं को जल्द पूर्ण करने को कहा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-7th-anniversary-of-pradhan-mantri-awas-yojana-celebrated-in-mango/">जमशेदपुर

: मानगो में प्रधानमंत्री आवास योजना की मनाई गई 7वीं वर्षगांठ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp