Search

मनोहरपुर : ट्रेन के आगे कूद कर महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

Manoharpur : रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला ने जान देने की कोशिश की. महिला के तीन बच्चे हैं. मौके पर आरपीएफ का एक जवान पहुंचा और महिला को बचा लिया. महिला चिरिया ओपी थाना क्षेत्र की 35 वर्षीय पालो उर्फ पिंकी गोप है. उसकी जान बचाने वाले आरपीएफ के जवान का नाम ओपी चंदेवाल है. महिला और उसके बच्चे को आरपीएफ थाना लाया गया. आरपीएफ महिला को उसके घर पहुंचाने की तैयारी कर रही है. आरपीएफ जवान ने बताया कि महिला का ससुराल चाईबासा के टुंगलुई गांव में है. पति सुभाष गोप ओडिशा के रामबहाल में मजदूरी करता है. महिला अपने 3 बच्चों को लेकर बस से राउरकेला से मनोहरपुर आई थी. वह मनोहरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंची और वहां ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश करने लगी. ऐसा करता देख उसके 8 साल के बड़े बेटे ने मां को बचाने की कोशिश की, पर वह सफल नहीं रहा. उसके बाद आरपीएफ जवान ओपी चंदेवाल दौड़कर पहुंचे और महिला को ट्रेन आने के पहले खींच लिया. घटना के वक्त ट्रेन की रफ्तार भी कम थी, नहीं तो महिला व जवान दोनों की जान को खतरा हो सकता था. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-district-transport-department-did-street-play-on-road-safety/">चांडिल

: सड़क सुरक्षा पर जिला परिवहन विभाग ने किया नुक्कड़ नाटक
महिला के पति सुभाष गोप ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह मजदूरी करने गया था. उसे नहीं मालूम था कि उसकी पत्नी घर पर नहीं है. उसने कई बार अपनी पत्नी से बात करने के लिए फोन लगाया, पर पत्नी ने फोन नहीं उठाया. ट्रेन के आगे कूदकर जान देने के सवाल पर महिला स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता सकी. महिला ने बताया कि वह अपने मायके जाने के लिए निकली थी. इधर आरपीएफ चिरिया ओपी थाना से संपर्क कर उसे उसके मायके भेजने की तैयारी में जुट गया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp