Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर के काशीपुर स्थित सरगीडीह गांव निवासी 28 वर्षीय भगवान तिरिया को शुक्रवार शाम पागल कुत्ते ने काट लिया. घायल को परिजनों ने उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है. चिकित्सकों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है. घटना के बारे भगवान ने बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी एक पागल कुत्ता वहां आ गया और अचानक ही उस पर हमला कर दिया. कुत्ते ने उसके दोनों हांथों में काट लिया, जिससे उसे गहरा जख्म लगा है. गंभीर रूप से घायल हालत में भगवान तिरिया को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bhola-ravidas-becomes-president-of-birsa-ravidas-committee-raja-ghosh-secretary/">जमशेदपुर
: भोला रविदास बने बिरसा रविदास समिति के अध्यक्ष राजा घोष सचिव [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : पागल कुत्ते के काटने से युवक गंभीर,सीएचसी में इलाजरत

Leave a Comment