Manoharpur (Ajay Singh) : मनोहरपुर थाना अंतर्गत पुरनापानी गांव में बुधवार को 21 वर्षीय युवक विकास कुजूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. सुचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से निचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भिजवाया. पुलिस परिजनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक हालात ठीक नहीं थी. परिजन भी इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहे हैं. इसे भी पढ़ें : मझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-police-seized-100-cattle-from-pondwaburu-forest/">मझगांव
: पुलिस ने पोंडवाबुरू जंगल से 100 मवेशियों को किया जब्त [wpse_comments_template]
मनोहरपुर : पुरनापानी में फांसी लगाकर युवक ने की खुदकुशी

Leave a Comment