Lagatar Desk : मनोज बाजपेयी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. उन्होंने अपने सभी फैंस को अकाउंट के साथ किसी भी तरह के इंटरेक्शन से बचने का आग्रह भी किया है. एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा,
“मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. इसलिए मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि मेरी प्रोफीइल से आने वाली किसी भी चीज को ज्यादा तवज्जों ना दें. खासतौर पर तब तक तो नहीं जब तक इस मामले से जुड़ी समस्या का कोई समाधान नहीं हो जाता. मनोज बाजपेयी ने अपने निभाए गए हर किरदार से फैंस को मंत्रमुग्ध किया है. उन्होंने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ सरीखी फिल्मों में उनके निभाए किरदारों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. फैंस मनोज बाजपेयी की फिल्म का इंतजार करते हैं और उनकी फिल्मों पर अपना प्यार लुटाते हैं.
इसे भी पढ़ें: मिड">https://lagatar.in/teacher-in-a-rush-to-feed-mid-day-meal-going-door-to-door-looking-for-children/">मिड
डे मील खिलाने को लेकर ऊहापोह में शिक्षक, घर-घर जाकर बच्चों की हो रही तलाश 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-1-9.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी पत्नी शबाना रजा और बेटी अवा नायला और दोस्तों के साथ वेकेशन पर गए हैं. एक्टर ने अपनी तस्वीरें शेयर की जिसमें वह खुशी से कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "परिवार और दोस्तों के साथ खूबसूरत पलों को संजोते हुए."
इसे भी पढ़ें: धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-yamraj-became-a-cargo-carrier-running-on-the-roads-4-accidents-in-6-days-3-dead-6-injured/">धनबाद
: सड़कों पर दौड़ते मालवाहक बने यमराज, 6 दिन में 4 हादसे, 3 की मौत, 6 घायल [wpse_comments_template]
Leave a Comment