Ranchi : झारखंड मैथिली मंच के हरमू स्थित दालान पर राष्ट्रीय स्तर के हास्य और व्यंग्य के शीर्ष कवि मनोज मद्रासी का काव्य पाठ बुधवार को हुआ. इसकी अध्यक्षता विनय झा ने की. मनोज मद्रासी अमरावती से कहलगांव जाने के रास्ते रांची आये. एक शाम ये मंच में शरीक हुए. लोगों ने उसके काव्य पाठ का भरपूर आनंद लिया. दो घंटे की इस काव्य गोष्ठी में सदानंद यादव, यास्मीन, कमेश्ववर कामेश, प्रवीण परिमल ने भी काव्य पाठ किया. संचालन कवि कुमार बृजेंद्र, स्वागत जयंत झा व धन्यवाद ज्ञापन अरुण झा ने किया.
इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट ने पूछा -सारंडा जंगल में खनन कर रखे गए आयरन ओर को कब तक हटाया जाएगा
[wpse_comments_template]