Search

जमशेदपुर के मनोज मिश्रा देवों के देव महादेव सीरियल में ऊँ नमः शिवाय गाकर घर-घर में छा गए

Jamshedpur : देवों के देव महादेव टीवी सीरियल का टाइटल गीत गाकर घर-घर में छाने वाले गायक मनोज मिश्रा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जमशेदपुर में जन्म लेने वाले मनोज मिश्रा आज मुंबई समेत देश और विदेशों में आपनी सुरों के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने सन्नी देओल की फिल्म मोहल्ला अस्सी का टाइटल गीत भी गाया है. उनकी आवाज के दीवानों में एक नाम सन्नी देओल का भी है. इन्होंने कई टीवी सीरियल में अपनी आवाज दी है. इनकी नई सीरियल स्वर भारती 26 जनवरी से जी टीवी पर शुरू हुई है. इसमें भी इन्होंने अपनी गायकी का जलवा बिखेरा है. इस सीरियल को रवि किशन होस्ट कर रहे हैं. सीरियल में अनु मल्लिक, कैलाश खेर, कुमार विश्वास, पद्मश्री सुरेश वाडेकर भी हैं. वे जमशेदपुर अपने बचपन के घनिष्ठ मित्र अरविंद पांडेय के बेटे की शादी में शामिल होने आए थे. यहां उन्होंने अपनी सुरों का जलवा भी बिखेरा, कई भजन सुनाए और लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इनके पिता रामाकांत मिश्रा टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन से सेवानिवृत्त हुए थे. मनोज मिश्रा की स्कूली पढ़ाई ट्यूब बारीडीह हाई स्कूल से हुई है. https://youtu.be/hINgnCzQY7Q

मित्रों ने प्रोत्साहित किया और गुरु त्रिलोचन सिंह तराना से ली शिक्षा

[caption id="attachment_230921" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/MANOJ-MISHRA-SINGAR-300x192.jpg"

alt="" width="300" height="192" /> जमशेदपुर में कार्यक्रम प्रस्तुत करते गायक मनोज मिश्रा.[/caption] स्कूल में बेंच पर ढोलक बजाकर और गाना गाकर अपने सहपाठी मित्रों का मनोरंजन करने वाले मनोज मिश्रा के बारे में किसी ने नहीं सोचा था कि ये अपनी आवाज से जमशेदपुर से मुंबई जाकर पूरे देश-विदेश में छा जाएंगे. बचपन से ही गायकी और हारमनोनियम, तबला-ढोलक बजाने वाले मनोज मिश्रा की गायकी में शरारत भी रहती थी. मित्रों ने इन्हें गायकी के लिए प्रोत्साहित किया और ये गुरु त्रिलोचन सिंह तराना के पास गए. उन्होंने इनका तबला, ढोलक और हारमोनियम बजाना सुना. इनकी आवाज सुनने के बाद उन्होंने इन्हें संगीत की शिक्षा दी और ये रेडियो तक पहुंच गए. रेडियो स्टेशन में ये गाने लगे. वहां से इन्होंने मुंबई  तक का सफर तय किया. वहां पहुंचने के बाद मानो इनकी गायकी को पंख लग गए और अपनी आवाज से पूरे देश-विदेश में छा गए. मनोज मिश्रा ने बताया कि उनके छोटे भाई टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर अश्विनी मिश्रा की छोटी बेटी भी उनके गीतों पर प्रोफेशनल डांसर की तरह डांस करती है. उसे वे क्यूटी पाई के नाम से बुलाते हैं. वे जमशेदपुर जब भी आते हैं तो सर्वाधिक समय उसी के साथ बिताते हैं. वे यहां अपने परिजनों के साथ अधिक समय बिताते हैं.

ऑस्कर सिंगर सुखविंदर सिंह इनकी आवाज के हैं कायल

[caption id="attachment_230925" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/MANOJ-MISHRA-SINGAR-11-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> अपने बचपन के मित्रों के साथ मनोज मिश्रा.[/caption] मुंबई में ऑस्कर सिंगर सुखविंदर सिंह ने इनकी आवाज को सुना और इनके कायल हो गए. मनोज मिश्रा उनके साथ कई कार्यक्रम पेश कर चुके हैं. मुंबई में ही इनकी मुलाकात सोहिनी से हुई. बाद में इन दोनों ने शादी कर ली. इनकी पत्नी सोहिनी मिश्रा के पिता पंडित सोहन लाल शर्मा क्लासिक संगीत की दुनिया में जानी-मानी हस्ती हैं. मनोज और सोहिनी के दो पुत्र हार्दिक मिश्रा और हृदय मिश्रा हैं. छोटा बेटा हृदय भी बहुत अच्छा गाता है. पत्नी सोहिनी मिश्रा मुंबई में हारमनी म्यूजिक इंस्टीट्यूट चलाती हैं. इनके शिष्यों में फाल्गुनी पाठक, अभिजीत सावंत जैसे कई नामी कलाकार हैं. इन्होंने अपने इंस्टीट्यूट से बॉलीवुड को ऐसे कई गायक दिए हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp