Search

बीबीएमकेयू में स्वरोजगार को लेकर 'मंथन' सेमिनार

Dhanbad: देश में युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी गंभीर समस्या बनती जा रही है. हर कोई सरकारी नौकरी पाने की जद्दोजहद में जुटा हुआ है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए धनबाद के बीबीएमकेयू में मैनेजमेंट स्टडी द्वारा मंथन सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में देश के कई शहरों से आये लेक्चरर  ने छात्र छात्राओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए विकल्प सुझाते हुए सलाह- मशविरा दिया. दूसरे को कैसे स्वरोजगार से जोड़ा जाए, इस पर भी चर्चा की गई. अर्थशास्त्र विभाग की एचओडी पुष्पा कुमारी ने बताया कि छात्र -छात्राओं का स्किल डेवलप हो उसके लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है. हर क्षेत्र के बेहतर लेक्चरर देने वालों को इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि बुधवार को एमएसएमई के असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक कुमार ने छात्र- छात्राओं को बताया कि कैसे आप नियोक्ता बनेंगे. उन्होंने बताया कि आप किसी के अधीन नौकरी नही करें, किसी को नौकरी दें तथा रोजगार से लोगो को जोड़ें. यह भी पढ़ें : संजय">https://lagatar.in/sanjay-aggarwal-became-the-president-of-chamber-of-commerce-for-the-third-time/">संजय

अग्रवाल तीसरी बार बने चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp