Ranchi : सामाजिक न्याय के मंत्र को स्थापित करना है. आपके अनुभवों को मैंने अपने चारों तरफ शक्ति के रूप में स्थापित करने का काम किया है. मेरी चिंता राज्य के हित में बड़ी है. राजनीतिक और सामाजिक चेतना समय और स्थान के अनुसार बदलते रहते हैं. उक्त बातें पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सोनाहातु प्रखंड स्थित सती घाट में आयोजित सिल्ली विधानसभा स्तरीय अखिल झारखंड बुद्धिजीवी मंच की बैठक के दौरान कही. इस बैठक में बुद्धिजीवी मंच के हजारों सदस्य और पदाधिकारी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें –सीएम ने इटकी में रखी अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल की नींव
अभिमान हमारा सबसे बड़ा शत्रु
सुदेश महतो ने कहा कि गांव में कोई भी जमीन परती ना रहे इसका संकल्प लेना होगा. अभिमान हमारा सबसे बड़ा शत्रु है. अभिमान का परित्याग करना होगा. चिंता यह होना चाहिए कि, आप क्या देके जा रहे हैं, जिससे लोग आपको याद रखेंगे? हमसबों को राम-राज की परिकल्पना को मिलकर चरितार्थ करना होगा.
बुद्धिजीवी मंच के दिवंगत के परिवारजनों को सम्मानित किया गया
सम्पूर्ण निष्ठा के साथ पार्टी के विचारों एवं सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने व झारखंड को सुदृढ़ बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले बुद्धिजीवी मंच के दिवंगत सदस्यों के परिजनों को सम्मानित किया गया. उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए मरणोपरांत उनके परिजनों को सुदेश महतो द्वारा प्रशस्ति पत्र और शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया. सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य अविस्मरणीय रहेंगे.
100वीं जयंती पर याद किए गए कर्पूरी ठाकुर
सोनाहातु स्थित सती घाट में आयोजित सिल्ली विधानसभा स्तरीय बुद्धिजीवी मंच की बैठक से पूर्व पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने सामाजिक न्याय के प्रणेता जननायक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती के अवसर पर उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कर्पूरी जी को भारत रत्न मिलना उनके द्वारा आजीवन समाज के गरीब व पिछड़े वर्ग के कल्याण की दिशा में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के साथ ही देश के सभी गरीबों, पिछड़ों-वंचितों का भी सम्मान है. मौके पर बुद्धिजीवी मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. डोमन सिंह मुंडा, पूर्व कूलपति डॉ यूसी मेहता, महासचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, केंद्रीय प्रवक्ता सुधीर यादव, पशुपतिनाथ महतो, जलेश्वर महतो, योगेंद्र नाथ महतो, वृंदावन महतो, सुसांत सिंह, गंगाधर महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहें.
इसे भी पढ़ें –रांची: टेंडर हार्ट स्कूल के अर्श को CBSE मैथ्स चैलेंज में मिला 25वां रैंक