Chennai:साउथ की फिल्म इंडस्ट्री में भगवान का दर्जा पाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. रजनीकांत के स्टाइल और एक्टिंग के दीवाने सिर्फ साउथ तक ही सीमित नहीं है जबकि देश भर और विदेशों में भी रजनीकांत को चाहने वाले मौजूद हैं. उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनायी है. रजनीकांत के बारे में खास बात ये है कि वे पिछले कई दशकों से हर जनरेशन के लिए रोल मॉडल बने रहे हैं. 70वें जन्मदिन के मौके पर सुबह से ही सोशल मीडिया में लोगों ने रजनीकांत को शुभकामनाएं देनी शुरु कह दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बॉलीवुड के भी कई स्टार्स ने रजनीकांत को शुभकामनाएं दी हैं.
इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/latehar-scorpio-and-car-collide-1-killed-6-injured/9455/">लातेहार
: स्कॉर्पियो और कार में जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 6 लोग घायल
: स्कॉर्पियो और कार में जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 6 लोग घायल
प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्विटर पर दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर रजनीकांत को लिखा - प्यारे रजनीकांत जी, आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं. भगवान करे आप हमेशा स्वस्थ रहें और लंबी उम्र मिले. इसे भी पढ़ें- सिमडेगा">https://lagatar.in/november-is-full-of-achievements-for-simdega-police-from-illegal-liquor-to-rape-and-quick-action-against-militants/9446/">सिमडेगाDear @rajinikanth">https://twitter.com/rajinikanth?ref_src=twsrc%5Etfw">@rajinikanth
— Narendra Modi (@narendramodi) December">https://twitter.com/narendramodi/status/1337576258016710657?ref_src=twsrc%5Etfw">December
Ji, wishing you a Happy Birthday! May you lead a long and healthy life.
12, 2020
पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा नवंबर ,अवैध शराब से लेकर दुष्कर्म और उग्रवादियों के खिलाफ हुई त्वरित कार्रवाई
घर के बाहर फैंस का जमावड़ा
सुपरस्टार रजनीकांत के जन्मदिन पर उनके चेन्नई स्थित घर के बाहर फैन्स का सुबह से ही जमावड़ा लगा रहा. रजनीकांत ने जन्मदिन के मौके पर कहा कि वे एक ऐसी पार्टी बनाने जा रहे हैं, जिसमें सरकार और पार्टी अलग-अलग काम करेंगे. रजनीकांत ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी का नियम यही है कि जो भी नेता पार्टी का अगुवा होगा, वह कभी भी सरकार का हिस्सा नहीं बनेगा. इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/kisan-agitation-farmers-will-protest-in-front-of-the-houses-of-bjp-leaders-and-jam-the-delhi-jaipur-highway/9441/">किसानआंदोलन: बीजेपी नेताओं के घरों के सामने प्रदर्शन और दिल्ली-जयपुर हाइवे जाम करेंगे किसान
Leave a Comment