Search

10 को रांची आयेंगे गृह मंत्री समेत कई CM, पुलिस तैयारी में जुटी

  • सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुटी पुलिस
Ranchi :  रांची में आगामी 10 मई को 27वीं ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक होने वाली है. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था में कोई चूक नहीं हो, इसको लेकर रांची पुलिस तैयारियों में जुट गयी है. इसको लेकर गुरुवार को डीआईजी सह एसएसपी रांची चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है, ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो. विकास योजनाओं की रफ्तार की होगी समीक्षा 27वें ईस्टर्न जोनल काउंसिल की बैठक में चार राज्यों के बीच आर्थिक, सामाजिक योजनाओं के साथ-साथ सीमा और अंतर्राज्यीय परिवहन जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा. पूर्वी क्षेत्र परिषद का गठन राज्यों के बीच बेहतर समन्वय और विकास कार्य को गति देने के उद्देश्य से किया गया है. बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के साथ-साथ विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की जायेगी.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp