Ranchi: आईआईएम रांची कैंपस में आईपीएल के प्रमोशन में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और वरुण एरोन पहुंचे. इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के सवालों का उन्होंने जवाब दिया. कार्यक्रम में बताया गया की वरुण एरोन भी इस साल आईपीएल में कमेंट्री करते दिखेंगे. सुनील गावस्कर ने वरुण को कमेंट्री की एडवाइस देते हुए मजाकिया अंदाज में कहा की जब कोई 4 या 6 मारे तो बस कहना है वाह.. क्या शॉट मारा इसके पहले वाले 2-3 शब्द को नही बोलना है. गावस्कर ने धोनी को अपना फेवरेट प्लेयर बताया.
उन्होंने कहा की धोनी की बैटिंग स्टाइल की दुनिया दीवानी है, उनके कीपिंग का जवाब नहीं. क्रिकेटर्स उनकी कॉपी करते अक्सर मैदान में दिखते हैं, लेकिन धोनी सिर्फ एक ही हैं. उन्होंने धोनी में अपनी टी शर्ट पर लिए ऑटोग्राफ का किस्सा बताते हुए कहा की आईपीएल के एक मैच के दौरान मैं कमेंट्री कर रहा था. पिछले सीजन में चेन्नई ने मैच जीता था, ग्राउंड में टीम जश्न मना रही थी.. तब भीड़ का फायदा उठाकर मैं भी कमेंट्री करते हुए धोनी के पास गया और उनसे अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ ली थी. उनकी साइन की हुई शर्ट आज भी मेरे दिल के बेहद करीब है.
इस कार्यक्रम में आईआईएम के स्टूडेंट्स के साथ आईपीएल पर डिस्कशन और क्विज राउंड हुआ और उनके सवालों का जवाब दिया. सुनील गवास्कर ने क्रिकेट से जुड़ी अपनी काफी यादें साझा की. स्टूडेंट्स ने पूछा कि वे रांची में हैं और धोनी फेवरेट हैं…ऐसे में आईपीएल में वे किस टीम को सपोर्ट करते हैं, उन्होंने कहा कि दो टीमें मेरी फेवरेट हैं…मैं मुंबई का रहने वाला हूं इसलिए मुंबई पसंदीदा टीम है…लेकिन चेन्नई का खेल मुझे बेहद पसंद है.
[wpse_comments_template]