Ranchi : कोरोना के दो वर्षीय दंश के बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. पर्व-उत्सव के रंग दिखने लगे हैं, वहीं खेलों के लिए भी मैदान सजने लगे हैं. रांची में जल्द ही नामी-गिरामी एथलीट जुटेंगे. वे राष्ट्रीय रेस वॉक में हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन 16 और 17 अप्रैल को होने जा रहा है. मोरहाबादी में आयोजित होने वाले इस प्रतियोगिता की मेज़बानी झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन कर रहा है. ये जानकारी बुधवार को एसोसिएशन के कार्यालय में आयोजकों ने दी.
देशभर के 140 एथलीट लेंगे भाग
राष्ट्रीय रेस वॉक प्रतियोगिता में संदीप कुमार, भावना जाट, प्रियंका गोस्वामी जैसे ओलंपियन समेट विभिन्न राज्यों के लगभग 140 एथलीट भाग लेंगे. भारतीय एथलेटिक्स टीम के कैंप में शामिल खिलाड़ी गुरुवार शाम तक रांची पहुंच जाएंगे. अन्य खिलाड़ी शुक्रवार को पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/jharkhand-news-20000-applications-pending-in-state-information-commission-lakhs-of-applications-pending-in-government-offices/">राज्य
सूचना आयोग में 20000 आवेदन लंबित, सरकारी दफ्तरों में लाखों आवेदन पेंडिंग
10, 20 और 35 किमी की रेस
झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव सीडी सिंह ने बताया कि 10, 20 और 35 किमी की स्पर्द्धा होगी. डीसी आवास से बापू वाटिका तक लूप रूट बनाया गया है, जो कि 500 मीटर का है. एक चक्कर लगाने पर एथलीट एक किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. वहीं प्रतियोगिता के दिन सुबह 4 से 10 बजे तक इस रूट पर आमजनों का प्रवेश बंद रहेगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment