Search

कई IAS का तबादलाः राज्यपाल के प्रधान सचिव बने नितीन मदन कुलकर्णी

Ranchi: राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ नितीन मदन कुलकर्णी को फिर से राज्यपाल रमेश बैस का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. इससे पहले नितीन मदन कुलकर्णी राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे. कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार तथा राजभाषा विभाग ने बुधवार देर शाम इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है. इसे पढ़ें- कैबिनेट">https://lagatar.in/cabinet-under-the-chief-ministers-village-self-employment-generation-scheme-now-government-semi-government-private-organizations-elected-and-pre-elected-public-representatives-will-also-become/">कैबिनेट

: मुख्यमंत्री ग्राम स्वरोजगार सृजन योजना में अब सरकारी, अर्धसरकारी, निजी संस्था के कर्मी, निर्वाचित व पूर्व निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी बनेंगे गारंटर
वहीं, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत ए. मुथुकुमार को अगले आदेश दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त नियुक्त किया गया है. आईएएस के. श्रीनिवासन जो पहले दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार पर कार्यरत थे, उन्हें श्रीकृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-former-chief-minister-babulals-son-sanatan-surrendered-in-court-got-conditional-bail/">धनबाद

: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल के पुत्र सनातन का कोर्ट में सरेंडर, मिली सशर्त जमानत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp