Search

भोजपुर में AK-47 सहित कई अवैध हथियार बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Bihar : बिहार के भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां पटना एसटीएफ ने शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 और 6 में संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

 

मिली जानकारी के अनुसार, पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर थाना क्षेत्र में एके-47 जैसे घातक हथियारों की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पटना एसटीएफ ने शाहपुर पुलिस के साथ मिलकर तुरंत संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें 1 एके-47 राइफल, 1 बंदूक, 2 पिस्टल, 2 देशी कट्टा, 1 रिवॉल्वर और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. इस छापेमारी में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है.

 

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है, और STF को आशंका है कि यह एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं. पूछताछ के आधार पर STF जल्द ही अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है. साथ ही, यह भी आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा सकता था.

 

इस कार्रवाई के बाद से शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों ने राहत की सांस ली है, लेकिन इस घटनाक्रम ने चुनाव पूर्व सुरक्षा इंतजामों पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. इससे पहले भी बिहार में चुनाव से ठीक पहले हथियार बरामदगी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी और खुफिया तंत्र की अहमियत और बढ़ जाती है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp