पूजा सिंघल को विभाग नहीं देने की मांग वाली ED की याचिका पर बहस पूरी, 21 को सुनवाई
शहीदों की वीर गाथा पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि आजादी के बाद जो पहचान झारखंड के अमर शहीदों को मिलनी चाहिए थी, उसमें कमी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इसे दूर करेगी और जो पहचान और विकास उनके गांव की होनी चाहिए, वो करेंगे. शहीद स्थल वाले क्षेत्रों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और अमर शहीदों की वीर गाथा को झारखंड के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का हर प्रयास किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -RIMS">https://lagatar.in/action-against-private-ambulances-in-rims-240-ambulances-seized/">RIMSमें निजी एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई, 240 एंबुलेंस जब्त
Leave a Comment