Search

अमर शहीद वीर बुधू भगत जैसे कई अमर शहीदों को उनकी पहचान नहीं मिल पाई हैः सुखदेव भगत

Ranchi: मैना बगीचा मैदान में आयोजित जतरा सह विकास मेले में सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि अमर शहीद वीर बुधू भगत जैसे कई अमर शहीदों को उनकी पहचान नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि जतरा सह विकास मेले का आयोजन इसी उद्देश्य से किया गया है, ताकि लोग उनके बलिदान को जान पाएं और इनके कार्यों को झारखंड के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने शिरकत की. इसे भी पढ़ें -IAS">https://lagatar.in/debate-completed-on-eds-petition-demanding-not-to-give-department-to-ias-pooja-singhal-hearing-on-21st/">IAS

पूजा सिंघल को विभाग नहीं देने की मांग वाली ED की याचिका पर बहस पूरी, 21 को सुनवाई

शहीदों की वीर गाथा पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल

मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि आजादी के बाद जो पहचान झारखंड के अमर शहीदों को मिलनी चाहिए थी, उसमें कमी है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार इसे दूर करेगी और जो पहचान और विकास उनके गांव की होनी चाहिए, वो करेंगे. शहीद स्थल वाले क्षेत्रों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा और अमर शहीदों की वीर गाथा को झारखंड के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने का हर प्रयास किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -RIMS">https://lagatar.in/action-against-private-ambulances-in-rims-240-ambulances-seized/">RIMS

में निजी एंबुलेंस के खिलाफ कार्रवाई, 240 एंबुलेंस जब्त

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp