स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान के तहत जागरुकता रथ को डीसी ने दिखाई हरी झंडी
alt="" width="600" height="400" /> डीसी शशि रंजन ने शनिवार को दीप प्रज्ज्वलित कर जिले में "स्वच्छता ही सेवा, कचरा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के सभी प्रखंडों में चलेगा.अभियान के दौरान ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न घटकों के लिए जन जागरुकता कार्यक्रम, गांव एवं सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई, स्वच्छता कर्मियों के लिए हेल्थ चेकअप शिविर, दीवाल लेखन एवं चित्रण, स्वच्छता चौपाल आदि गतिविधियों का संचालन किया जायेगा. इसके साथ ही समुदाय को अपने गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने के लिए जन भागीदारी, अपशिष्ट प्रबंधन के उपायों को अपनाने एवं उपयोगिता शुल्क संग्रहण के प्रति विशेष रूप से उत्प्रेरित किया जाएगा.
अभियान की थीम कचरा मुक्त भारत, सभी स्थानों में चलेगा अभियान
इस साल के स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम कचरा मुक्त भारत है. इसके तहत सभी सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों, विभिन्न कार्यालय में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इस अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति पर विशेष रूप से जोर दिया जाएगा. स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गांव में कूड़ा-कचरा को हटाने, प्लास्टिक अपशिष्ट को साफ करने, नालियों की साफ-सफाई, नदी पोखर, पईन एवं अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई अभियान का संचालन किया जाएगा. ज्यादा आवागमन वाले स्थलों यथा-बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों, हाट-बाजारों में भी साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा. इस अवसर पर डीसी ने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफल बनाने की बात कही. इसके पूर्व उन्होंने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को भी रवाना किया. मौके पर पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता, कई बीडीओ समेत अन्य उपस्थित रहे.मेदिनीनगर के सेंट्रल जेल में छापेमारी, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक सामान
पलामू जिले के मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में शनिवार को छापेमारी की गई. छापामारी अभियान में एसडीओ, पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी शामिल थे. करीब दो घंटे तक छापेमारी हुई. सेंट्रल जेल के एक-एक वार्ड की तलाशी ली गई. हालांकि छापेमारी के दौरान जेल से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. इस दौरान पदाधिकारियों ने जेलर से कई बिंदुओं पर जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. सर्च अभियान में सदर एसडीएम, एसडीपीओ सुरजीत कुमार, सीओ जेके मिश्रा समेत कई दंडाधिकारी और 100 से अधिक जवान शामिल थे. दरअसल, झारखंड के विभिन्न इलाकों में आपराधिक गतिविधियों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में जेल पर भी निगरानी बढ़ाई जा रही है. समय-समय पर जेल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को पलामू सेंट्रल जेल में स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया था. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने सर्च अभियान सह छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि जेल से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि यह एक रूटीन अभियान था.जब्त अवैध बालू की नीलामी के लिए निकाला गया टेंडर
- 27 सितंबर को अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में 36 हजार 5 सौ घनफुट बालू की होगी नीलामी
- नीलामी में भाग लेने वाले संवेदकों को निविदा की शर्तों को करना होगा पूरा : डीएमओ
निविदा में भाग लेने के लिए शर्त
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नीलामी में भाग लेने वाले संवेदकों को सुरक्षित जमा राशि का दस प्रतिशत राशि निर्धारित प्रतिभूति रकम के रूप में जिला खनन पदाधिकारी के नाम बैंक ड्राफ्ट, आयकर रिर्टन की छायाप्रति, पासपोर्ट साइस फोटो की दो प्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र की छाया प्रति आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य होगा.संवेदक पर अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन से संबंधित थाना में मामला दर्ज नहीं हो
जिला खनन विभाग की ओर जब्त वाहनों की नीलामी को लेकर निकाली गयी निविदा में भाग लेने के लिए संवेदक पर किसी भी थाने में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन को लेकर मामला दर्ज नहीं होना चाहिए. किसी भी विभाग के द्वारा उनका व उनकी संस्था का नाम काली सूची से बाहर होना चाहिए. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-bagmati-boat-accident-case-5-bodies-recovered-so-far-search-for-7/">बिहारःबागमती नाव हादसा मामला, अबतक 5 शव बरामद, 7 की तलाश [wpse_comments_template]
Leave a Comment