Search

महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति पेट्रोलिंग टीम का गठन समेत गढ़वा की कई अहम खबरें

Garhwa : गढ़वा जिला मुख्यालय में महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर एसपी दीपक कुमार ने महिला पुलिस बल के जवानों को सक्रिय करने की दृष्टि से जिला के नौ स्थानों पर महिला पुलिस बल की तैनाती की है. साथ ही साथ इन महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शक्ति पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गढ़वा जिला मुख्यालय के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 9 केंद्र स्थापित किए गए हैं. जहां पर ये महिलाएं भ्रमणशील होकर लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सतत प्रयासरत रहेंगी. इस क्रम में वे जिले के चार मुख्य स्थान से भ्रमण प्रारंभ करेंगे, जिसमें पहला चिनिया मोड़ से बालिका उच्च विद्यालय, दूसरा चिनिया रोड से कल्याणपुर महिला कॉलेज तथा तीसरा फरठिया मोड़ से सोनपुरवा तक. वहीं संगत मोहल्ला से सहिजन तक शक्ति पेट्रोलिंग टीम को भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है.

विशुनपुरा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/1-62.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गढ़वा जिला के बिशुनपुरा अस्पताल परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. गोखुल प्रसाद एवं डॉ. पंकज प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया. स्वास्थ्य मेला में कुल 11 स्टॉल लगाये गये थे. स्वास्थ्य मेला में सामान्य चिकित्सकों के द्वारा जांच, आंख, नाक, कान जांच, आयुष चिकित्सा जांच, योग पद्धति से जांच, परिवार नियोजन, कुपोषण उपचार, यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यक्ष्मा जांच, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण के तहत अलग-अलग स्टॉल लगाया गया था. स्वास्थ्य मेला में लगे सभी स्टॉल पर जांच उचित परामर्श के साथ-साथ निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान कार्ड भी बनाया जा रहा था. स्वास्थ्य मेला में प्रमुख दीपा कुमारी, विधायक कृष्ण विश्वकर्मा, अनुमंडल अस्पताल के डॉ. गोखुल प्रसाद, डॉ. पंकज प्रसाद, डॉ. सूरज कुमार, डॉ. राजेश सिन्हा, एएनएम तारा गुप्ता, इन्दू कुमारी सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता : गिरिडीह ने रामगढ़ को 4-3 से हराया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/4-41.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> गढ़वा जिला फुटबाॅल संघ के द्वारा स्थानीय राम साहू उच्च विद्यालय के मैदान में अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. शनिवार को क्वार्टर फाइनल मैच रामगढ़ और गिरिडीह के बीच खेला गया. गिरिडीह की टीम ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत हासिल की. इस तरह गिरिडीह की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई. गिरिडीह के राजकुमार मरांडी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. कल इसी मैदान में जमशेदपुर एवं गिरिडीह के बीच सेमीफाइनल मैच 2:00 बजे से आयोजित किया जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच गोड्डा एवं बोकारो के बीच 18 सिंतबर को अटौला के मैदान में खेला जाएगा. इससे पहले मैच का उद्घाटन पलामू जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अशफाक अहमद ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया. उन्होंने कहा कि गढ़वा में पहली बार अंतर जिला प्रतियोगिता का आयोजन करना काफी सराहनीय है. यह गढ़वा ही नहीं पूरे पलामू के लिए गर्व की बात है. इस तरह का आयोजन होने से खिलाड़ियों में खेलने की भावना जागृत होती है. इस आयोजन से लोगों में एक अलग उत्साह है. यहां दर्शक काफी संख्या में देखने के लिए दूर-दूर से पहुंचे हैं. मैच को देखने के लिए आयोजन समिति के संरक्षक डीसी शेखर जमुआर, आयोजन समिति के अध्यक्ष राज महेश्वरम, सचिव आलोक कुमार मिश्रा, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी समेत कई लोग उपस्थित थे. विदित हो कि प्रतियोगिता का समापन 20 सितंबर को रंका में किया जाएगा. इन दोनों मैचों में से जो टीम जीत कर आएगी, वही टीम फाइनल खेलेगी. प्रतियोगिता के समापन की तैयारी रंका में जोर शोर से चल रही है. समापन समारोह को भव्य बनाने के लिए बाहर से कलाकारों की टीम पहुंचेगी.

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत

कचरा मुक्त भारत को लेकर कार्यशाला का आयोजन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/5-36.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 15 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर डीसी शेखर जमुआर की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. स्वच्छता ही सेवा 2023 अभियान का मुख्य विषय "कचरा मुक्त भारत" है, जिसका फोकस साफ-सफाई और सफाई मित्रों के कल्याण पर आधारित है. कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी शेखर जमुआर, कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश सिंह व उपस्थित अन्य पदाधिकारियों ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम मनाया जा रहा है. इसके तहत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल, चिड़ियांघर, राष्ट्रीय उद्यान, अभ्यारण्य, ऐतिहासिक स्मारक, विरासत स्थल, नदी के किनारा, नालियां इत्यादि अन्य सार्वजनिक स्थानों को व्यापक स्तर पर स्वच्छ करना है. डीसी ने कहा कि अभियान को सफल बनाने में सभी का सहयोग जरूरी है. सरकारी कर्मी और आम लोग सभी स्वच्छता अभियान को सफल बनाना जिम्मेवारी समझें. गंदगी न फैलाएं और साफ-सफाई को लेकर लोगों को भी प्रेरित और जागरूक करें. इसे भी पढ़ें : बिहारः">https://lagatar.in/bihar-bagmati-boat-accident-case-5-bodies-recovered-so-far-search-for-7/">बिहारः

बागमती नाव हादसा मामला, अबतक 5 शव बरामद, 7 की तलाश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp