Search

बोकारो, हजारीबाग DIG समेत कई महत्वपूर्ण पद खाली

Saurav Singh Ranchi : बोकारो, हजारीबाग डीआईजी समेत कई महत्वपूर्ण पद खाली चल रहे है. इसके अलावा कई ऐसे महत्वपूर्ण पद खाली है जो प्रभार में चल रहे है. गौरतलब है कि झारखंड पुलिस में आईपीएस अधिकारियों की कमी की वजह से झारखंड पुलिस के हर विंग की हालत खराब है. सीआईडी हो या एसीबी या फिर झारखंड जगुआर आईपीएस अधिकारियों की कमी की वजह हर विंग का काम प्रभावित हो रहा है. इसे भी पढ़ें - सड़क">https://lagatar.in/photo-of-children-performing-namaz-on-the-road-goes-viral-administration-alert/37044/">सड़क

पर बच्चों द्वारा नमाज अदा करने की तस्वीर वायरल, प्रशासन अलर्ट

बोकारो, हजारीबाग डीआईजी समेत कई महत्वपूर्ण पद खाली

बोकारो, हजारीबाग डीआईजी समेत कई महत्वपूर्ण पद खाली है. जिनमें आईजी ट्रेंनिंग, डीआईजी एसीबी, डीआईजी जैप, डीआईजी एसआईबी औऱ एडीजी झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के पद खाली पड़े हुए है. इसके अलावा कई ऐसे महत्वपूर्ण पद है जो प्रभार में चल रहे है जिनमें डीआईजी स्पेशल ब्रांच, डीआईजी एसीबी, एडीजी ऑपरेशन, आईजी दुमका, आईजी रांची,आईजी जैप, आईजी एसटीएफ के पद प्रभार में चल रहे है. इसे भी पढ़ें -एंटीलिया">https://lagatar.in/antilia-case-delhi-police-special-cell-team-reaches-tihar-jail-will-interrogate-im-terrorist-tahsin-akhtar/37052/">एंटीलिया

केस : दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम तिहाड़ जेल पहुंची, IM के आतंकवादी तहसीन अख्तर से पूछताछ करेगी

कमांडेंट के कई पद खाली और कई चल रहे प्रभार में

कमांडेंट के कई पद खाली और कई प्रभार में चल रहे है. कमांडेंट के जो पद खाली चल रहे है उसमें जैप- 8, आईआरबी- 1, आईआरबी- 8, औऱ आईआरबी- 10 खाली चल रहे है. इसके अलावा जो कमांडेंट के पद प्रभार में चल रहे है उसमें जैप- 4, जैप- 7, आईआरबी-  3, आईआरबी- 4, आईआरबी- 9, एसआईएसएफ, एससीआरबी- 1 और एससीआरबी- 2 प्रभार में चल रहे है. इसे भी पढ़ें -CUJ">https://lagatar.in/vacancy-for-the-post-of-assistant-professor-in-cuj-apply-soon/37038/">CUJ

में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp