धनबाद: उत्तर प्रदेश में 17 नवंबर को मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से कल दिनभर धनबाद रूट से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई थी. इसका असर 18 नवंबर को भी दिखा. रेलवे ने धनबाद होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय बदल दिए हैं. इनमें गुजरात, महाराष्ट्र और दिल्ली जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक 18 नवंबर को चलने वाली हावड़ा मुंबई मेल, आसनसोल अहमदाबाद भावनगर टर्मिनस पारसनाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से लेट खुलेंगी. मधुपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन भी तय समय से आज लेट चलेगी. 17 नवंबर की सुबह 6:45 पर मालगाड़ी के 8 वैगन कंटेनर प्रयागराज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच डाउन लाइन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इस वजह से प्रयागराज और पंडित दीनदयाल उपाध्याय रूट से होकर चलने वाली ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए थे. मार्ग परिवर्तन होने से दर्जनों ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाया गया था. रूट बदलने के कारण ज्यादातर ट्रेनें अपने गंतव्य तक घंटों लेट से पहुंची. अब उन ट्रेनों को मेंटेनेंस के बाद ही दोबारा चलाया जाएगा. लेट पहुंचने की वजह से मेंटेनेंस का काम भी देर से शुरू हो हुआ. इस वजह से ट्रेनें लेट से खुलेंगी. 18 नवंबर को लेट से खुलने वाली ट्रेनें :12321 हावड़ा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुंबई मेल 18 नवंबर की रात 11:35 की जगह देर रात 12:30 पर खुलेगी. 12942 आसनसोल भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस आसनसोल से शाम 7:50 की जगह रात 11:30 पर खुलेगी. 22465 मधुपुर आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस दोपहर 12:15 की जगह शाम 5:15 पर खुलेगी. यह भी पढ़ें : देवघर-रांची">https://lagatar.in/dissatisfaction-will-increase-due-to-closure-of-deoghar-ranchi-intercity-chamber/">देवघर-रांची
इंटरसिटी बंद होने से बढ़ेगा असंतोष : चैंबर [wpse_comments_template]
दुर्घटना के कारण से कई महत्वपूर्ण ट्रेनें लेट

Leave a Comment