Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की उपस्थिति में रविवार को झारखंड के पूर्व प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत अपर सचिव अवध नारायण प्रसाद और डॉ प्रसाद पासवान ने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि अवध नारायण और डॉ प्रसाद पासवान शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में लंबे समय से काफी सक्रिय रहे है, उनके अनुभव से संगठन को नई उर्जा मिलेगी.
विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने कहा कि डॉ पासवान एवं अवध नारायण प्रसाद का पार्टी में आना इस मिशन को ओर अधिक सशक्त करेगा. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इनके जुड़ने से पार्टी में नई उर्जा और मजबूती मिलेगा.
इन्होंने थामा पार्टी का दामन
पार्टी में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से लालन कुमार पासवान, ओम पासवान, तारकेश्वर, प्रो शेखर मल्लिक, ब्रजकिशोर राय, बृजकिशोर बड़ाईक, रिता पासवान, नवल किशोर पासवान, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो दिनेश पासवान रहे.
Leave a Comment