alt="" width="682" height="988" />
alt="" width="612" height="936" /> मुख्यमंत्री को किए शिकायत में मोहम्मद इसराफिल ने बताया है कि पतरातू थाना के पलानी गांव में उनका एक पुश्तैनी जमीन है. जिसका खाता संख्या 53, प्लॉट संख्या 463, 318, 313, मौजा - उचरिंगा, थाना नंबर - 14 है. यह जमीन कुल 0.93 रकबा का है. और यह उनकी दादी सकीना बीबी के नाम से खतियान एवं पंजी II में दर्ज है. शिकायतकर्ता का कहना है कि यह जमीन वर्षों से दखल कब्जा में है और वह सदैव कृषि कार्य करता आ रहा है. उनके पूर्वज या कभी किसी ने उक्त जमीन के जमीन का खरीद बिक्री नहीं की है. दूसरी तरफ बड़कागांव विधायक के रिश्तेदारों द्वारा उन्हें यह धमकी दी जाती है कि उक्त जमीन को कब्जा करने के लिए जबरन रजिस्ट्री करने को कहा जाता है. इनकार किए जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी, झूठा केस में फंसाने की धमकी और जमीन कब्जा करने की बात कही जाती है. धमकी देने वाले में विधायक के चाचा रविंद्र साव उर्फ़ सागर साव उर्फ़ छोटे साव, रांची जिला के बुढ़मू थाना के ग्राम कोराबार निवासी मोहरनाथ महतो, विधायक के भाई अंकित कुमार उर्फ सुमित कुमार और रामगढ़ जिला के थाना बासल स्थित लबगा ग्राम के प्रदीप साहू को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री को शिकायत करने के साथ शिकायतकर्ता मोहम्मद इसराफिल ने मांग की है कि प्रशासन उनकी जमीन और जानमाल की सुरक्षा करने के साथ उन्हें धमकी देने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर उचित न्याय करें. [wpse_comments_template]
Leave a Comment