Patna: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक कर कई फैसले लिये. इसके तहत राज्य में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर समेत सभी शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत 15 मई तक किसी तरह की कोई परीक्षा नहीं होगी. सरकारी और निजी कार्यालय शाम 5 बजे बंद हो जाएंगे. साथ ही सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब, जिम और पार्क भी 15 मई तक बंद रहेंगे.
रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू
सरकार के निर्देशानुसार पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. सब्जी, फल, अंडे और मांस की दुकानें शाम 6 बजे तक बंद हो जाएंगी. रेस्तरां और ढाबों को रात 9 बजे तक होम डिलीवरी की अनुमति होगी.
देखें वीडियो-
बिहार लोक सेवा आयोग ने ऑडिट ऑफिसर के पदों पर निकाली वैकेंसी, आवेदन प्रक्रिया शुरू
लोग अपने घर लौट आएं
इस दौरान होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों पर प्रशासन की नजर रहेगी. सीएम ने लोगों से अपील की है कि जो लोग बिहार से बाहर हैं, वे अपने घर लौट आएं. ताकि उनके लिए जरूरी इंतजाम किये जाएं. क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक के बाद सीएम ने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए शहरी और ग्रामीण दोनों जगहों पर कंटेनमेंट जोन बनाने का निर्णय लिया गया है.