Ranchi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 15 मार्च को रांची आ रहे हैं. इसे लेकर गुरुवार को विधि-व्यवस्था की ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कई निर्देश दिए. बैठक में सिटी एसपी राज कुमार मेहता, एनएसजी के अधिकारी समेत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – बिहारः NDA में बने रहेंगे पारस, प्रिंस ने कहा- पीएम मोदी हमारे भी नेता
राजनाथ सिंह की चतरा यात्रा से दो दिन पहले पहुंची एनएसजी की टीम
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रांची से चतरा जायेंगे. चतरा आगमन से दो दिन पहले ही इटखोरी में सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्ली से एनएसजी के अधिकारियों की एक टीम मां भद्रकाली मंदिर परिसर पहुंच चुकी है. अधिकारियों की टीम ने बुधवार को मां भद्रकाली मंदिर परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. राजनाथ सिंह 15 मार्च को भद्रकाली मंदिर आएंगे. वे भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें – संदेशखाली : प्रवर्तन निदेशालय ने शाहजहां शेख के सहयोगी व्यापारियों के घरों पर छापे मारे