जानें किनके पास है कितनी संपत्ति
1990 बैच के आइपीएस अधिकारी अनिल पाल्टा के पास पास कांके के सांगा स्थित सिविल सर्विस को-ऑपरेटिव सोसाइटी में 7865 स्क्वायर फीट जमीन, बरियातू के राधा कृष्ण गार्डेन में 80 लाख रुपये का फ्लैट, जिससे दो लाख 34 हजार 650 रुपये का सालाना किराया आ रहा है. हरियाणा के पंचकुला में परिकर्मा अपार्टमेंट में दो करोड़ 26 लाख 62 हजार 664 हजार रुपये का फ्लैट है. जिससे पांच लाख 64 हजार रुपये का सालाना किराया आ रहा है. 2007 बैच के आइपीएस अधिकारी पटेल मयूर कन्हैया लाल ने जानकारी दी है कि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.2001 बैच के आइपीएस अधिकारी मनोज कौशिक
मनोज के पास कांके के सांगा में एक प्लॉट व हरियाणा के गुरुग्राम में करीब एक करोड़ रुपये मूल्य का फ्लैट है, जिससे 51 हजार 600 रुपये सालाना किराया आ रहा है. 2015 बैच के आइपीएस अधिकारी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे के पास महाराष्ट्र में 25 लाख रुपये मूल्य की एक हेक्टेयर कृषि भूमि है, जिससे 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष किराया आ रहा है. 2013 बैच के आइपीएस अधिकारी हरिलाल चौहान के पास दिल्ली के नांगलोई में 15 लाख रुपये मूल्य की जमीन, राजस्थान के प्रतापगढ़ में एक लाख रुपये की जमीन, उदयपुर में 10 लाख रुपये की जमीन व रांची के खेलगांव में 57 लाख रुपये मूल्य का एक फ्लैट है. 2017 बैच के आइपीएस अधिकारी कुमार गौरव ने जानकारी दी है कि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. इसे भी पढ़ें-गाइडलाइन">https://lagatar.in/guidelines-are-not-only-restrictions-what-is-the-preparation-to-protect-against-corona-government-should-issue-white-paper-bjp/">गाइडलाइननहीं केवल पाबंदियां, क्या है कोरोना से बचाव की तैयारी, श्वेतपत्र जारी करे सरकार : BJP
आइपीएस क्रांति कुमार गड़िदेशी करोड़ों के मालिक
झारखंड कैडर के 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी क्रांति कुमार गड़िदेशी को किराये से सलाना 10 लाख 84 हजार 400 रुपये की आय होती है. उनके पास आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में 49 लाख 75 हजार रुपये मूल्य का फ्लैट है, जिससे चार लाख 22 हजार 400 रुपये सलाना किराया मिलता है. क्रांति कुमार गड़िदेशी से ज्यादा संपत्ति की मालकिन उनकी पत्नी भारती हैं. उनकी पत्नी को मायके से सर्वाधिक अचल संपत्ति मिली है. आंध्र प्रदेश के ईस्ट गोदावरी स्थित पेद्दापुरम में पत्नी भारती के नाम पर 1.95 करोड़ रुपये का कॉमर्शियल साइट है. जिससे सालाना एक लाख 32 हजार रुपये का किराया आता है. विशाखापटनम में पत्नी के नाम पर 35 लाख का यार्ड, पद्दापुरम में 33 लाख रुपये मूल्य की 5.5 एकड़ कृषि भूमि, एक अन्य 25 लाख 97 हजार रुपये मूल्य की 3.71 एकड़ कृषि भूमि, 12 लाख 32 हजार रुपये मूल्य की 1.76 एकड़ भूमि, 9.54 लाख रुपये मूल्य का 79.44 वर्ग यार्ड भूमि है. इसके अलावा पेद्दापुरम में 30 लाख का घर, 20 लाख की दुकान, 13.75 लाख का कॉमर्शियल फ्लैट और तेलंगाना में दो करोड़ रुपये मूल्य का एक मकान भी है. इसे भी पढ़ें-8000">https://lagatar.in/500-rupees-will-be-transferred-in-the-account-of-8000-street-food-vendors-on-january-4/">8000स्ट्रीट फूड वेंडर्स के खाते में 4 जनवरी को ट्रांसफर होंगे 500 रुपये [wpse_comments_template]

Leave a Comment